रानीपोखरी-: थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा कल एक कार्यवाही में एक 20 वर्षीय युवक को भोगपुर से एक कार में 132 बोतल शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
जनपद देहरादून को वर्ष 2025 तक ड्रग फ्री बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ती दून पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से अवैध शराब,ड्रग्स के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में रानीपोखरी पुलिस द्वारा कल गुरुवार को चेकिंग के दौरान रखवाल गांव, भोगपुर रानीपोखरी से 1 युवक को उसकी कार संख्या यूके07 एफ 4590 मारुति 800 से 11 पेटी अवैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास कुल 132 बोतल अंग्रेजी शराब मेकडॉल नंबर 1 बरामद हुई है। अभियुक्त की पहचान सुमित रमोला(20) पुत्र राजेंद्र सिंह रमोला निवासी ग्राम कसमोली थाना नरेंद्रनगर जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।