News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

पुलिस परिवार की महिलाओं ने हर्ष उल्लास से मनाया करवाचौथ का पर्व

  • Share
पुलिस परिवार की महिलाओं ने हर्ष उल्लास से मनाया करवाचौथ का पर्व

shikhrokiawaaz.com

10/11/2025


उत्तरकाशी: उत्तरकाशी पुलिस परिवार की महिलाओं तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा धूमधाम से मनाया करवाचौथ का त्योहार। विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।


पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में कल 10 अक्टूबर को करवाचौथ पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में "करवाचौथ कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम मे पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों  हेतु 2 प्रतियोगितायें “साज-सज्जा” तथा “स्पेशल टैलेंट” आयोजित की गयी, जिनमें पुलिस विभाग की महिला कर्मचारियों द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग कर विभिन्न नृत्य, लोकनृत्य, पारंपरिक गीतो/कविता का गायन, चुटकुले, रैम्प वॉक व अन्य प्रतिभायें प्रस्तुत की गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों (किड्स, जूनियर व सीनियर तीन वर्ग ) हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये प्रतिभागियों मे से अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जज (पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला) द्वारा पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। साज-सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधु, द्वितीय गीता कोठारी तथा रीता कण्डारी तीसरे स्थान पर रहीं। स्पेशल टैलेंट में वन्दना शर्मा(प्रथम), दीपिका मैठाणी(द्वितीय) जबकि महिला आरक्षी श्रीमती सरस्वती तीसरे स्थान पर रही। ड्राइंग प्रतियोगिता (किड्स) मे आयुष्मान शाह(1) वासू(2) तथा श्रेयश(3) स्थान पर रहे, जूनियर वर्ग में गार्गी मैठाणी(1), विनायक शाह(2) तथा सिया(3) स्थान पर रहीं, वहीं सीनियर वर्ग मे रिवाली तोमर को पहला, आराध्या तोमर को दूसरा जबकि गौरी कण्वाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुया।
   कार्यक्रम के अन्त में एसपी उत्तरकाशी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। एसपी उत्तरकाशी द्वारा समाज मे महिलाओं की भागीदारी के महत्वपूर्ण बताते हुये पुलिस विभाग में विभिन्न चुनौतियों के बीच कर्तव्यों का पालन करने के साथ अपने परिवार/घर की भी भलि-भांति देखभाल करने वाली महिला पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं की सराहना की गयी।
कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की माताजी सरोज रावत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल, गीता द्वारा किया गया तथा मंच संचालन महिला आरक्षी किरन नौटियाल द्वारा किया गया।



Comments
comment
date
latest news
पंचायत चुनावों से पहले पौड़ी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

पंचायत चुनावों से पहले पौड़ी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा