देहरादून-: राजधानी देहरादून में कल देर रात से ही हो रही भारी बारिश के चलते नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में राजधानी के सभी नदियों के किनारे रहने वाले निवासियों को आज सभी थाना पुलिस द्वारा अपने अपने स्तर पर लाउड हेलरो की मदद से सतर्क कर नदी के किनारे न जाने की चेतावनी जारी की गयी है।
वहीं लगातार भारी बारिश के चलते पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी सभी पुलिस टीम को किसी भी आपदा से निपटने को 24*7 उपकरणों व बचाव और राहत के जरूरी सामानों के साथ तत्पर रहने को कहा है।
गौरतलब है कि राजधानी की सभी पुलिस अपने अपने क्षेत्रों मव कल देर रात से ही आ रही भारी बारिश के चलते गश्ती कर रही है व स्थानियो को नदी व नालों के पास न जाने को चेतावनी जारी की जा रही है।