फाटा-: फाटा अंतर्गत डोलिया देवी के पास आज तड़के सुबह सवा चार बजे एक टैम्पो ट्रेवलर 10 मीटर गहरी खाई खाई में गिर गया। चालक को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आज तड़के सुबह प्रातःकाल सवा चार बजे फाटा पुलिस को सूचना मिली कि फाटा क्षेत्रान्तर्गत डोलिया देवी के पास कोई गाड़ी खाई में गिर गई है। हादसे की सूचना पर फाटा पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जहां एक टेम्पो ट्रैवलर एचआर 55ए पी 5803 मुख्य सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे गिरा हुआ था,जिसमें केवल चालक सवार था। पुलिस व एसडीआरएफ जवानों द्वारा खाई में जाकर चालक को घायल अवस्था मे बाहर निकाला।
वाहन चालक बीर सिंह निवासी राजस्थान बताया ने बताया कि वह यात्रियों को सोनप्रयाग छोड़ने के बाद वापस जा रहा था, इन दौरान वह हादसा हो गया। हादसे की सूचना वाहन स्वामी व चालक के परिजनों को दे दी गयी है।