गंगनानी-: बीती मंगलवार को उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में भयानक वर्षा होने के चलते एक तरफ जहां धराली में आपदा आयी तो वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित गंगनानी वैली ब्रीज भी बाधित हुआ था।
अतिवृष्टि में गंगनानी (लिम्चागाड) के पास पुल बहने से अवरुद्ध हुये गंगोत्री हाईवे पर लगातार कई दिनों की मेहनत व मशक्कत के बाद वैली ब्रिज का निर्माण कल रविवार को पूर्ण हो गया है। मार्ग को गत रात्रि में यातायात हेतु सुचारु कर दिया गया है।
वहीं डबरानी, सोनगाड़ व हर्षिल, धराली में अवरुद्ध गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारु करने का कार्य तेजी से गतिमान है।