उत्तरकाशी पुलिस ने गुमशुदा किशोर को मुंबई से किया सकुशल बरामद

shikhrokiawaaz.com
03/22/2025
उत्तरकाशी:घर से नाराज होकर मुंबई पहुँचे एक किशोर को
उत्तरकाशी पुलिस ने मुबंई से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपकर चेहरो पर मुस्कान लौटाई है।
जानकारी हो कि बीती 13 मार्च को एक व्यक्ति द्वारा थाना पुरोला पर उनके 16 वर्षीय पुत्र के घर से स्कूल जाने तथा वापस घर न लौटने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर उक्त की गुमशुदगी दर्ज कर थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत द्वारा किशोर की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक सुरागरसी-पतारसी कर पूछताछ करते हुये उक्त किशोर को मुम्बई (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद किया गया।
Comments
comment
date
latest news