उत्तरकाशी: उत्तरकाशी पुलिस की साइबर व एसओजी की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं। बरामद मोबाइल फोन को आज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा फोन स्वामियों को वापस लौटाया गया। एसपी उत्तरकाशी द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम की कार्य की सराहना की गई।
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा एसओजी/साइबर प्रभारी प्रकाश राणा के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा मोबाईल फोनों की रिकवरी की गयी है।
एसपी द्वारा बताया गया कि पुलिस थाना, कोतवाली पर कई लोगों की मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनकी रिकवरी के लिए साइबर की टीम को निर्देश दिये गये थे। साइबर टीम द्वारा रिकवर किये गये 40 मोबाइल को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वापस लौटाया गया है।