उत्तरकाशी-: मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेशभर के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन द्वारा भी जनपद में लगातार होती बारिश व अति सम्वेदनशील इलाको,भूस्खलन क्षेत्रो को लेकर आम जनता को सूचना जारी करते हुए अनावश्यक सफर से बचने की अपील की है।
उत्तरकाशी पुलिस ने जनपद के सम्वेदनशील व पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते बारिश के चलते लैंड स्लाइड व भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि बारिश के चलते पहाड़ी व भूस्खलन क्षेत्रों में वाहन सावधानीपूर्वक चलाये व बिना अतिआवश्यकता के सफर न करें।
पुलिस ने किसी भी आपातकालीन समय मे डायल 112 के माध्यम से पुलिस से संपर्क करने को कहा है।