देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 75 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें 09 परियोजनाएं उत्तराखण्ड की शामिल हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे। इस परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पूरी हुई बुनियादी ढांचे की ये परियोजनाएं विशेष रूप से दूरदराज और वंचित क्षेत्रों के उत्थान के लिए काफी सहायक होंगी।
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी को बढ़ाकर और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर राज्य के परिदृश्य को बदलने में सहयोग करेंगी। इनसे न केवल पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि महत्वपूर्ण रोजगार के अवसरों के सृजन का भी अवसर मिलेगा।
उत्तराखण्ड को मिला 09 परियोजनाओं का तोहफ़ा
shikhrokiawaaz.com
10/12/2024
Comments
comment
date
latest news