देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस मित्रता, सेवा व सुरक्षा के भाव को पूरी शिद्दत व प्रतिबद्धता से निभाने को तत्पर है,जिसके हर एक कर्मी द्वारा लॉ एंड आर्डर व्यवस्था बनाने सहित फर्ज से एक कदम आगे बढ़कर आम जनता की सेवा व सहायता का भी कार्य किया जाता रहा है,जिससे आम जनता के बीच खाकी मित्र बनकर उभरती रही है।
आज मंगलवार सुबह हरिद्वार बाईपास पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को आहूजा पैथोलॉजी लैब के पास एक मोबाइल फ़ोन गिरा हुआ मिला। उनके द्वारा उक्त फ़ोन को अपने पास रख फ़ोन स्वामी के विषय मे जानकारी जुटाने व मालिक के फोन ढूंढ़ने मौके पर आने का भी इंतजार किया। जिसके कुछ समय बाद फ़ोन स्वामी की ढूंढ खोज के बाद उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को फ़ोन का स्वामी मिल गया व उनके द्वारा उन्हें उनका फोन सुपुर्द कर दिया।