ऊखीमठ-: खाकी हर रंग में हर रूप में आम जनता की सेवा व सुरक्षा को तत्पर रहती है और ऐसे में हर बार आम जनता खुशी व शांति से अपना हर त्योहार मना सके इसके लिए अपने त्योहारों में अपने परिवारों से दूर रहती है।
ऊखीमठ क्षेत्र में राखी के त्योहार के मौके पर आज थाना ऊखीमठ में तैनात पुलिस बल को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊखीमठ व स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर (भारत सेवाश्रम संघ) ऊखीमठ के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने थाना ऊखीमठ के एसएचओ मुकेश सिंह चौहान तथा थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे। पुलिस बल द्वारा इस दौरान सभी बच्चियों, शिक्षिकाओं को उपहार के तौर पर उनकी सुरक्षा का भरोसा दिया गया।