देहरादून-: थाना नेहरुकोलोनी से चुराई गयी एक मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा कल शाह नगर रेलवे पटरी के पास से चुराई गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना नेहरुकोलोनी में वादी सूरज पाल द्वारा लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साइकिल संख्या: यूके07डीडब्ल्यू 2652 चोरी कर ली गई है। मामले में थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले व सभी मुखबिरी तंत्रो को सक्रिय किया गया।
अभियुक्त की तलाश में कल रविवार को पुलिस टीम को एक मुखबिर द्वारा बाइक चोर के चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दीपनगर रेलवे पुल के नीचे खड़ा है। जिसपर पुलिस टीम तुरंत
मौके पर पहुँची व अभियुक्त कैफ(27) पुत्र स्व0 मो0 हसनेंन निवासी ग्राम शंकर पूरी थाना कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0 को
शाह नगर रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को धारा 379 आईपीसी एवं बढ़ोतरी धारा 411 आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।