चमोली-: जनपद चमोली में सक्रिय वन्य जीव जंतु की तस्करी करने वालो के खिलाफ चमोली पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं ने कल एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो तस्करो को 460 ग्राम भालू की दुर्लभ पित्त के साथ गिरफ्तार किया है।
कल गुरुवार को चमोली पुलिस द्वारा एसटीएफ कुमाऊं रेंज के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही में हॉस्पिटल तिराहा देवाल के पास से दो वन्य जीव तस्कर बलवन्त सिंह बिष्ट(55) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी- ग्राम वाण थाना थराली व मेहरबान सिंह बिष्ट(66) पुत्र चन्द्र सिंह निवासी- कुलिंग थाना थराली को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम ने अभियुक्तो के पास से क्रमशः 284 ग्राम व 176 ग्राम कुल 460 भालू की पित्त बरामद की है। तस्करो के पास से बरामद पित्त की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 की धारा 2/9/50/51 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।