News :
80 ग्राम हेरोइन के साथ कुख्यात नशा तस्कर चमकौर का साथी गिरफ्तार एसएसपी देहरादून ने बस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुँचकर जाना हाल जनपद पुलिस, एस0एस0बी0,आईटीबीपी, व अन्य सुरक्षा ऐजेन्सियों द्वारा आयोजित की गयी समन्वय बैठक 21.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर भाई-बहन गिरफ्तार आधी रात में सड़कों पर नशे में हुड़दंग करना दिल्ली,गाजियाबाद के युवको को पड़ा भारी, चालक गिरफ्तार 3 नशा तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 हज़ार का फरार हत्यारोपी गिरफ्तार आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश में होटल ढाबे इत्यादि की चेकिंग की गई मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था को लेकर डीएम बंसल ने की अधिकारियों संग बैठक राधा रतूड़ी बनी राज्य की मुख्य सूचना आयुक्त

7 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

  • Share
7 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

01/04/2025


नानकमत्ता:पुलिस कप्तान ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के द्वारा जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,उनके द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई टीमें गठित करने व चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है,जिस क्रम में जनपद पुलिस नशा तस्करों पर कार्यवाही कर जेल भेज रही है।
जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कल देर शाम नानकमत्ता पुलिस टीम ग्राम मझोला से हाईवे  की ओर सरकारी वाहन से  गश्त कर रही थी कि पुलिस टीम को दो युवकों जो एक मोटरसाइकिल में सवार थे को संदेह के आधार पर चेक किया तो दोनों अभियुक्तों 1.जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम विडोरा मझोला थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर,2. प्रीतम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी उपरोक्त को 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त स्मैक पीने के आदी हैं,स्मैक की बीट बेचने के लिए यहां पर आए थे, अभियुक्त उक्त स्मैक को ग्राम मझोला निवासी एक महिला के घर से लाये थे।
  
Comments
comment
date
latest news
बच्चों की राज्य स्तर पर सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए बाल विधानसभा निभा रही बड़ी भूमिका: रेखा आर्या*

बच्चों की राज्य स्तर पर सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए बाल विधानसभा निभा रही बड़ी भूमिका: रेखा आर्या*