7 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
01/04/2025
नानकमत्ता:पुलिस कप्तान ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के द्वारा जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,उनके द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई टीमें गठित करने व चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है,जिस क्रम में जनपद पुलिस नशा तस्करों पर कार्यवाही कर जेल भेज रही है।
जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कल देर शाम नानकमत्ता पुलिस टीम ग्राम मझोला से हाईवे की ओर सरकारी वाहन से गश्त कर रही थी कि पुलिस टीम को दो युवकों जो एक मोटरसाइकिल में सवार थे को संदेह के आधार पर चेक किया तो दोनों अभियुक्तों 1.जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम विडोरा मझोला थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर,2. प्रीतम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी उपरोक्त को 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त स्मैक पीने के आदी हैं,स्मैक की बीट बेचने के लिए यहां पर आए थे, अभियुक्त उक्त स्मैक को ग्राम मझोला निवासी एक महिला के घर से लाये थे।
Comments
comment
date
latest news