15 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
01/18/2025
नानकमत्ता:जनपद को नशा से मुक्त करने को पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों को जेल भेज रही है।
जिस क्रम में थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा पर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी,तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बलखेड़ा गांव में नशे के संबंध में अवैध गतिविधिया की जा रही है।उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल बेलखेड़ा गांव में जाकर कार्यवाही की गई तो दो अभियुक्तों सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा(उम्र20)पुत्र अमरजीत सिंह उम्र निवासी बलखेड़ा थाना नानकमत्ता के कब्जे से 12 ग्राम शुद्ध स्मैक,व अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ टैनी(उम्र22) पुत्र जगीर सिंह निवासी प्रतापपुर नंबर 7 थाना नानकमत्ता के पास से 03.00ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
Comments
comment
date
latest news