13.51 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
02/05/2025
पिथौरागढ़:जनपद में पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशन में एसओजी टीम व कोतवाली पिथौरागढ़ टीम ने हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी हो कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को 1.त्रिभुवन चन्द्र भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी ग्राम बस्ते, निकट शिवालिक बारात घर, थाना जाजरदेवल,2.नरेन्द्र सिंह महर पुत्र विक्रम सिंह महर निवासी देवलथल उड़ाईखोला,थाना थल पिथौरागढ़,को कुल 13.51 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस अभियुक्तों की बाइक भी सीज किया है।
Comments
comment
date
latest news