लक्सर-: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जनपद पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगोके खिलाफ जमकर कार्यवाही की जा रही है,जिस क्रम में आज लक्सर पुलिस ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार द्वारा आदेश वाद सख्या-34/2024 व 31/2024 अन्तर्गत धारा 3(1) एंव नियम 4 गुण्डा अधि0 के अनुपालन मे अभियुक्त सलमान पुत्र अयूब निवासी ग्राम नरोजपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार व राशिद पुत्र माटू पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम खडन्जा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को 45 दिवस के लिए जिला बदर किया गया है। दोनो अभियुक्तो को पुलिस टीम ने 45 दिन से पूर्व जनपद सीमा में प्रवेश करने पर सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।