300 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
06/26/2025
कर्णप्रयाग:चमोली जनपद में अवैध वन तस्करी पर रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद पुलिस वन तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
जिस क्रम में कल बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा गौचर चौकी स्थित बैरियर पर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो वाहन संख्या यूके 05 टीए2125 को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
वाहन में सवार चालक सहित दो व्यक्तियों 1.रणजीत सिंह राणा(उम्र47) पुत्र राय सिंह राणा निवासी ग्राम सुभाई कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली,से 200 ग्राम कीड़ा जड़ी, व 2.सयन सिंह(उम्र38) पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम सुभाई कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली,के पास 100 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद हुई।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को कुल 300 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार किया।
Comments
comment
date
latest news