देहरादून-: पुलिस मुख्यालय की ओर से कार्मिक विभाग द्वारा आज आदेश जारी करते हुए देहरादून के तीन सीओ समेत उत्तराखंड पुलिस के 18 सीओ का तबादला किया है।
जनपद देहरादून में तैनात सीओ सदर अभिनय चौधरी को पीटीसी नरेंद्रनगर भेजा गया है,सीओ नगर नीरज सेमवाल को सीबीसीआईडी देहरादून व सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। इसके साथ ही शांतनु पराशर को एसडीआरएफ, अविनाश वर्मा को हरिद्वार, परवेज अली को आईआरबी प्रथम,राहुल रावत को 40 पीएसी,निहारिका को पौड़ी,सुरेंद्र सिंह भण्डारी को टिहरी भेजा गया है।
सीओ अस्मिता ममगाईं को सीआईडी हेड क्वार्टर, नितिन लोहानी को बागेश्वर, अंकित कंडारी को देहरादून, संजय सिंह गबर्याल को 46 पीएसी, ऋषि वल्लभ चमोला को एसटीएफ, प्रशांत कुमार को उधमसिंह नगर, प्रबोध कुमार घिल्डियाल को उत्तराखंड मानवाधिकार, विवेक कुमार कुटियाल को देहरादून व सुरेंद्र सिंह बलूनी को हरिद्वार भेजा गया है।