देहरादून-: आज होली के अवसर पर दून पुलिस के लिए बहुत दुखद क्षण उस वक़्त बन गया जब कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी लकखीबाग में नियुक्त कांस्टेबल दयाराम यादव का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा दिवंगत कांस्टेबल के निधन पर अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में दून पुलिस का दिवंगत जवान के परिजनो के साथ खड़े होने व इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।
दिवंगत जवान दयाराम यादव 50 वर्ष के थे व मूल रूप से ग्राम- पलिया, थाना बिरनो, जिला गाजीपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। वह वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे।