सहसपुर-: सहसपुर अंतर्गत चोरखाला स्थित मंदिर का ताला तोड़कर शिवलिंग के ऊपर रखा ताँबे का नाग व मंदिर से 2 हज़ार रुपये चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने 8 घंटे के अंदर आज सभावाला से गिरफ्तार किया है।
कल गुरुवार को सहसपुर के वैष्णो माता मंदिर के पंडित हर्षित सेमवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ चोरों द्वारा चोरखाला स्थित मंदिर का ताला तोडकर शिवलिंग के ऊपर रखा ताँबे का नाग व मंदिर से 2 हज़ार रुपये चोरी कर लिए है। पुलिस द्वारा धारा 305/331(4) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार को चेकिंग के दौरान सभावाला पुल के पास से 01 अभियुक्त योगेश कुमार(23) पुत्र स्व0 राजबल सिहं निवासी तिलफरा ऐनाबाद, थाना ननौता, तहसील जडोदा, पांडा उ0प्र0 को घटना में चोरी किये गए ताँबे के नाग व दो हज़ार नकद के साथ गिरफ्तार किया।
र