News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक वीडियो का लोगों पर असर

  • Share
सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक वीडियो का लोगों पर असर

shikhrokiawaaz.com

11/16/2025


आज के दौर में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का सबसे तेज़ और प्रभावशाली माध्यम बन चुका है, जहाँ जानकारी कुछ सेकंड में करोड़ों लोगों तक पहुँच जाती है। 
लेकिन इसी तेज़ी के कारण भ्रामक वीडियो और फेक कंटेंट भी बड़ी आसानी से फैल जाते हैं, जो लोगों में भ्रम, डर और गलत धारणाएँ पैदा कर देते हैं। कई बार बिना सत्यापन के वायरल हुई बातें समाज में तनाव तक ला देती हैं। 
सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक वीडियो लोगों की सोच और व्यवहार पर तुरंत असर डालते हैं। तेज़ गति से फैलने वाली गलत सूचनाएँ लोगों की भावनाओं को सीधे छूती हैं कभी डर पैदा करती हैं, कभी गुस्सा और कभी भ्रम कई बार वीडियो इतने “विश्वसनीय” तरीके से बनाए जाते हैं कि आम लोग सच-झूठ का फर्क समझ ही नहीं पाते। लगातार शेयर होते कंटेंट को देखकर लोगों को लगता है कि अगर इतने लोग मान रहे हैं, तो यह जानकारी सही ही होगी, और यहीं से गलतफहमियों की शुरुआत होती है।
भ्रामक वीडियो पर विश्वास करने का सबसे बड़ा कारण है तत्काल प्रतिक्रिया की आदत और तथ्य और जाँच की कमी।
लोग तुरंत निर्णय लेने की जल्दी में बिना प्रमाण के ही वीडियो की बातों पर भरोसा कर लेते हैं, जिससे अफवाहें फैलती हैं और समाज में तनाव पैदा होता है। कई बार ऐसे वीडियो कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली स्थिति तक बना देते हैं। 
इसलिए जरूरी है कि हर किसी को हर वायरल वीडियो को सच मानने से पहले उसका स्रोत, तथ्य और वास्तविकता जरूर परखनी चाहिए ताकि गलत सूचनाओं के प्रभाव से बचा जा सके।
Comments
comment
date
latest news
2 वर्षीय बच्चे को बेचने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार

2 वर्षीय बच्चे को बेचने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार