News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

जिला प्रशासन टीम ने की ग्राफ़िक एरा के छात्रों की टेस्टिंग

  • Share
जिला प्रशासन टीम ने की ग्राफ़िक एरा के छात्रों की टेस्टिंग

shikhrokiawaaz.com

12/01/2025


देहरादून-: समाज को लगातार खोखला कर रहे नशे के खिलाफ टोटल 'जीरो टॉलरेंस पॉलिसी' के तहत राजधानी के युवाओं को नशे की गिरफ्त से छुड़ाने को डीएम सविन बंसल द्वारा शुरू किए गए वृहद स्तरीय अभियान के तहत डीएम सविन बंसल की जिला प्रशासन टीम द्वारा सम्पूर्ण राजधानी के नशा संभावित क्षेत्रों, उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी एवं शासकीय विद्यालयों के आसपास ड्रग्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस मिशन में आज एसडीएम हरिगिर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की ड्रग्स टेस्टिंग टीम ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं की टेस्टिंग की।



स्कूल, कॉलेज में नशे की बढ़ती धमक के चलते जिलाधिकारी ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में शुरू किये गए चेकिंग अभियान के तहत छात्रों को नशे से दूर रखने की तरफ कड़ी चेकिंग कदम उठाया गया है। डीएम सविन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी स्कूल कालेज में ड्रग टेस्टिंग में कोई विद्यार्थी, बच्चे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो सम्बन्धित डीन, कालेज स्वामी के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही की जाएगी।

 अपने अभियान के तहत आज सोमवार को जिला प्रशासन की ड्रग्स टेस्टिंग टीम तड़के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून पहुंची। अभियान के दौरान बडी संख्या में छात्रों की सैंपलिंग की गई। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य एवं करियर संबंधी दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस ड्राइव का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है।

 

गौरतलब है कि राजधानी को नशा मुक्त बनाने के साथ ही नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं के लिए देहरादून के रायवाला में राज्य का प्रथम सुविधाओं से लैस नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। रायवाला के ओल्ड एज होम में यह30 बैडेड नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने एम्स से एमओयू करते हुए सात दिन एम्स में 10 बेड इंटेंसिव थेरेपी के लिए रिजर्व भी किए है। नशे के संकट को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने अपना एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 9625777399 भी बनवाया है।

 

जिलाधिकारी के निर्देशों पर विद्यालयों के आसपास एवं नशा के संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी, निजी एवं शासकीय सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स कमेटी में स्कूल के एक छात्र और एक छात्रा को शामिल कर एंटी ड्रग्स कमेटी को सक्रिय किया गया है।

 

 नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार की सूचना देने हेतु शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैनर/पोस्टर चस्पा कर मानस हेल्पलाइन नंबर 1933, एनसीवी मानस पोर्टल और डिस्ट्रिक्ट डी-एडिक्शन सेंटर हेल्पलाइन नंबर 9625777399 चस्पा किए गए है। ताकि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। ट्रैफिक की जांच के दौरान रात्रि में अब ड्रग टेस्टिंग भी कराई जा रही है। दवा फैक्ट्री एवं मेडिकल स्टोरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ड्रग्स इंस्पेक्टर को मेडिकल स्टोरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

Comments
comment
date
latest news
तीन दिनों में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 156 शराबियों का चालान, वाहन सीज

तीन दिनों में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 156 शराबियों का चालान, वाहन सीज