नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
06/14/2024
सतपुली:नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 5 जून को एक स्थानीय निवासी लैन्सडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल ने राजस्व पुलिस चौकी सीला-1, तहसील लैंसडाउन,जनपद पौड़ी गढ़वाल में एक शिकायत दर्ज करायी थी कि गजपाल सिंह पुत्र बचन सिंह ने उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र-13 वर्ष) के साथ दुष्कर्म किया है।उक्त शिकायत पर राजस्व पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज हुआ था।उक्त अभियोग नाबालिग युवती से सम्बंधित होने के कारण विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी पौड़ी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया,गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त गजपाल सिंह (उम्र52)पुत्र बचन सिंह
निo ग्राम जोगी विलंगी, पो0- फतेहपुर, पट्टी शीला, तहसील लैंसडाउन,को ग्राम जोगी विलंगी से गिरफ्तार किया गया।
Comments
comment
date
latest news