News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/16/2024

देहरादून:पुलिस कप्तान अजय सिंह की सटीक रणनीतियों से अपराधियों के पसीने छूट रहे है,एसएसपी के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों को जेल पहुँचा रही है।
जिस क्रम में दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर चेन लूट की घटना का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 मई को शिकायतकर्ता जितेंद्र थरेजा, निवासी लेन नंबर 03 मकान नंबर 310, द्रोणपुरी देहरादून ने थाना बसंत बिहार में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 मई को उनकी पत्नी काली मंदिर एनक्लेव से घर आ रही थी, तभी रास्ते में एक स्कूटी सवार व्यक्ति उनकी पत्नी की गले से चैन लूटकर भाग गया।
उक्त लूट की घटना को पुलिस कप्तान द्वारा गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व मे की गई।
उक्त गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना के सम्बंध में आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से घटना में शामिल अभियुक्त का संदिग्ध हुलिया तथा घटना में यूके07डीएच3583नम्बर की स्कूटी का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया,जिस पर स्थानीय मुखबीर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आज वीरवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त सागर सुखीजा (उम्र32)पुत्र तेजेदर सिंह निवासी साईलोक राज एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 वसंत विहार देहरादून को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ हरबंसवाला टी स्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गई चेन बरामद हुई है,अभियुक्त सागर सुखीजा पूर्व में भी कई अभियोग में जेल जा चुका है,जिसके विरूद्व जनपद के अलग-अलग थानो में चोरी,मादक पदार्थो की तस्करी सहित कई मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्त नशे का आदि है तथा अपने नशे के खर्चे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा पूर्व में चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओ को अजांम दिया गया था, जिसमें वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।बीती 15 मई को भी अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये महिला के गले से चेन झपटकर चेन लूट की घटना को अजांम दिया था।
Comments
comment
date
latest news
चारधाम यात्रा का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले चार ट्रैवल एजेंसी संचालक व एजेंट गिरफ्तार*

चारधाम यात्रा का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले चार ट्रैवल एजेंसी संचालक व एजेंट गिरफ्तार*