टिहरी-: जनपद टिहरी पुलिस ने तैनात निरीक्षक रितेश शाह का जनपद हरिद्वार स्थानांतरण होने पर आज पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा निरीक्षक रितेश शाह के लिए यादगार फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया।
स्थानांतरण के आदेश के उपरांत पुलिस कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल द्वारा निरीक्षक रितेश शाह के दमदार अंदाज़,कर्तव्यपथ पर निरन्तर अडिग व सराहनीय सेवा के लिए सराहा व जनपद हरिद्वार में मिलने वाली नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी।
विदाई समारोह में आयुष अग्रवाल द्वारा निरीक्षक रितेश शाह को पुलिस स्मृति चिन्ह, भेंट कर विदा किया गया। इस दौरान उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी रितेश शाह को बधाई दी गयी।
विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशिन जोशी, वाचक श्री प्रविंद्र सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय, में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।