देहरादून-: आज सुबह उत्तराखंड पुलिस प्रशासन समेत उत्तराखंड प्रदेश के लिए हृदय विदारक खबर सामने आई है। उत्तराखंड पुलिस के 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में पुलिस प्रशासन में आईजी ट्रेनिंग केवल खुराना का लंबी बीमारी से लड़ने के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल निधन हो गया है। वह 47 वर्ष के थे।
दिवंगत आईपीएस अधिकारी केवल खुराना वर्ष 2004 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए थे जिसके बाद वह उत्तराखंड पुलिस का अभिन्न अंग बनकर उनके द्वारा प्रदेश में अलग अलग जिम्मेदारियों का वहन किया। उन्होंने पुलिस कप्तान देहरादून, निदेशक यातायात और होमगार्ड्स की जिम्मेदारी संभाली। उनके द्वारा राजधानी के बेहाल ट्रैफिक में सुधार हेतु कई सराहनीय कदम उठाए गए थे।