पौड़ी पुलिस की सख़्त कार्यवाही:सड़क सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस
shikhrokiawaaz.com
09/28/2025
पौड़ी: जनपद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और आम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
जिस क्रम में आज रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 51 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की।
उक्त अभियान के दौरान 02 वाहन चालक (पौड़ी से 01 और कोटद्वार से 01) शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए, जिनके वाहन मौके पर ही सीज कर दिए गए और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।
पौड़ी पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे चालकों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
सितंबर माह में अब तक की कार्रवाई पर नजर डालें तो 162 शराबी वाहन चालकों के वाहन सीज कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं, वहीं 49 वाहन चालकों को ओवरस्पीड और रैश ड्राइविंग पर चालान किया गया है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सड़क पर लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है, इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नशे की हालत में कभी वाहन न चलाएं।
सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पौड़ी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिम्मेदार नागरिक बनें क्योंकि “सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है।”
Comments
comment
date
latest news