*लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखरता "ऑपरेशन स्माइल
shikhrokiawaaz.com
06/07/2024
उत्तरकाशी:प्रदेश में 1 मई से चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस अपनों से बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलवाकर उनके व उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रही है,इसी क्रम में ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस कप्तान उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में जनपद पुलिस गुमशुदा हुए लोगों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवा रही है।
उत्तरकाशी पुलिस की "ऑपरेशन स्माइल"टीम द्वारा अभी तक 7 गुमशुदा लोगों(2 पुरुष, 3 महिला व 2 बालिका) को सफलतापूर्वक बरामद कर उनके परिजनों से मिलवाया है,जिनमें एक महिला ऐसी भी बरामद हुयी है,जोकि वर्ष 2005 से गुमशुदा चल रही थी।
ऑपरेशन स्माइल की टीम द्वारा गुमशुदाओं के उपलब्ध डाटा के आधार पर कडी मेहनत करते हुये ऐसे स्थान जंहा गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना है जैसे शैल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि पर लगातार तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं।
Comments
comment
date
latest news