1 किलो से ज्यादा कीड़ा जड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
07/29/2024
पिथौरागढ़:पुलिस कप्तान रेखा यादव द्वारा जनपद में अवैध वन संपदा व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु जनपद के सभी थाना पर प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
जिस क्रम में सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में कोतवाली धारचूला पुलिस टीम द्वारा गलाती चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त त्रिलोक(उम्र 35) सिंह पुत्र भीम सिंह, निवासी गलाती तोक नारीधार पोस्ट रमतोली थाना कोतवाली धारचूला जिला पिथौरागढ़ को अवैध रूप से 1 किलो 63 ग्राम यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) के साथ गिरफ्तार किया।
Comments
comment
date
latest news