देहरादून-: ख़ाकी द्वारा निरंतर ही आम जनता की सेवा व मित्रता निभाने में एक कदम आगे जाकर प्रयास किये जाते है। जिस क्रम में आज एक बार फिर कॉन्स्टेबल शाहनवाज़ द्वारा एक जरूरतमंद को रक्तदान देकर ख़ाकी को मानवीय गुणों में सार्थक बनाया है।
आज मंगलवार को व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट में भर्ती एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय की पी0आर0ओ0शाखा में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज द्वारा तत्काल हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट जाकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए उपाचाराधीन व्यक्ति की मदद की।
कांस्टेबल शाहनवाज द्वारा आज 76 बार रक्तदान कर किसी की सहायता की है। उपचाराधीन व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा कांस्टेबल शाहनवाज़ व उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।