कोटद्वार-:
सतर्कता अधिष्ठान कुमाऊं की टीम द्वारा आज आरटीओ के वरिष्ठ सहायक को चालानी रसीद काटने की एवज में 3 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई कि आरटीओ कार्यालय कोटद्वार में तैनात वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह ने उनसे चालानी रसीद काटने की एवज में 3 हज़ार रुपये रिश्वत मांगे है,जिसपर सतर्कता अधिष्ठान द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी वरिष्ठ सहायक को आज आरटीओ कोटद्वार कार्यालय से शिकायतकर्ता से तीन हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
निदेशक सतर्कता वी0मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।