एसपी रेखा यादव ने किया अपराध मासिक गोष्ठी का आयोजन
shikhrokiawaaz.com
11/18/2024
पिथौरागढ़:आज सोमवार को पुलिस कप्तान रेखा यादव द्वारा पुलिस लाईन सभागार में अपराध गोष्ठी और मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया,उक्त गोष्ठी में समस्त थाना, चौकी, और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया गया।
उक्त गोष्ठी में एसपी यादव द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं की जानकारी लेकर उनका उचित निस्तारण किया गया, व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि थाना और शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करने और रिपोर्ट कार्यालय को भेजेंगे व निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर मजदूरों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने और बाहरी व्यक्तियों, फेरीवालों, और किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही उनके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। हॉट स्पॉट चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाने और लोगों को जागरूक करने व थानावार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और साक्ष्य के आधार पर उनके निस्तारण के और वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाने के व “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस कप्तान रेखा यादव द्वारा माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनसे आगे भी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते रहने की अपेक्षा की।
उपनिरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी को बेस्ट एम्प्लॉय ऑफ द मंथ चुना गया व निरीक्षक यातायात अयूब अली, उ0नि0 हीरा सिंह डांगी, उ0नि0 प्रकाश पाण्डेय, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, उ0नि0 आशीष रावत, अपर उ0नि0 प्रदीप मिश्रा, अपर उ0नि0 कमलेश जोशी, हे0 का0 विनोद कुमार, हे0 का0 प्रदीप गिरी, हे0 का0 भानु प्रताप, सोनू कार्की, का0 भुवन राय, का0 राहुल तिवारी, का0 विनोद सिंह, का0 पंकज बसेड़ा,म0 आरक्षी ज्योती बिष्ट, म0 आरक्षी अंजू गिरी, म0 हो0 गा0 कंचन बिष्ट, हो0गा0 तुलसी दत्त,को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
उक्त गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला समेत जनपद के सभी थाना और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
Comments
comment
date
latest news