देहरादून-: आज शुक्रवार को राजधानी देहरादून में हुई भारी बारिश के बाद मौसम विभाग द्वारा कल शनिवार के लिए भी राजधानी में भारी बारिश व आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते जिलाधिकारी देहरादून सोनिका द्वारा कल शनिवार के लिए राजधानी के 1 से लेकर 12 कक्षा के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी में एकदिवसीय छुट्टी घोषित की है। जिलाधिकरी का यह सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी व निजी स्कूलों में मान्य होगा।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त आदेश का सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से अनुपालन हो इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशित किया है।