केदारनाथ-: केदारनाथ से विधायक शैलारानी का कल मंगलवार देर रात को मैक्स अस्पताल में दो दिन वेंटीलेटर पर जिंदगी के लिए जूझने के बाद निधन हो गया। 68 वर्षीय विधायक रीढ़ की हड्डी मव चोट के बाद किये गए आपरेशन के बाद मैक्स में बीते दो दिन वेंटीलेटर पर थी। दिवंगत विधायक का आज बुधवार को उनके पैतृक स्थान गुप्तकाशी में सुबह 11:00 बजे त्रिवेणी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ओंकारेश्वर मंदिर की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया था,जहां उनका आपरेशन किया गया किन्तु वह असफल रहा। दो दिन वेंटीलेटर पर रहने के बाद कल मंगलवार देर रात उन्होंने मैक्स मव अंतिम सांस ली।