उत्तराखण्ड: फ़र्ज़ी कॉल सेंटर संचालकों के गिरोह का एसटीएफ व साइबर क्राइम यूनिट ने भांडाफोड़ किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्तो द्वारा स्वंय को माइक्रोसॉफ्ट एंव एप्पल जैसे प्रतिष्ठित कम्पनियों का अधिकारी बताकर यूएसए तथा कनाडा के नागरिको के सिस्टम में पॉप अप मैसेज भेज भेजकर पोर्न हर्ब आदि वैबसाइट होने की बात कहकर व उनके द्वारा चाइल्ड पोनोग्राफी देखे जाने तथा उनके बैक खातो में गडबडी सम्बन्धी बाते कहकर उनके सिस्टम के क्रप्ट होने का झांसा देकर मदद के नाम पर धोखाधडी से धनराशि प्राप्त करते थे ।
सहस्त्रधारा राजपुर रोड थाना क्षेत्रान्तर्गत माउण्ट व्यू कालोनी स्थित ब्लूयूबैल्स स्कूल के बंगल कार्यालय में एक निजी प्लैट में कुछ युवको द्वारा अवैध रुप से काँल सेन्टर चलाकर यू0एस0ए0 व कनाडा के नगारिकों को भ्रमित कर तथा पाँप-अप मैसेज के माध्यम से उनके द्वारा पोर्न वीडियो देखे जाने व उनके बैक खातो में धोखाधडी की बात कहते हुये उनको डराकर धनराशि प्राप्त कर धोखाधडी का कार्य किया जा रहा है । जिस पर एसएसपी एसटीएफ के निकट निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा बीती 06 अगस्त को सहस्त्रधारा रोड स्थित उक्त फ्लैट पर छापामारी की गयी तो अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये अभियुक्तगणों की जनपद स्तर पर तलाश हेतु गहन चैकिग अभियान चलाया गया जिस पर 09 अगस्त को अभियुक्तगणों के देहरादून शहर से बाहर भागने की सूचना मिली जिस पर 02 अभियुक्तगणों को चौकी जोगीवाला बैरियर पर रोक लिया गया मौके पर तुरन्त साइबर टीम द्वारा अभियुक्तगण से गहन पूछताछ की गयी तो मौके पर मौजूद -गौतम व तनिष्क द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर काफी समय से दून में ही काँल सेन्टर संचालित कर रहे है हम लोग विदेशी काँल को एक्स-लाइट डायलर के माध्यम से विदेशी कॉलर को भ्रमित व डराते है इस क्रम में यू0एस0ए0 व कनाडा के नागरिको को फर्जी पॉप अप डलवाकर स्वंय को माइक्रोसाँफ्ट एंव एप्पल कम्पनी से बताकर उनको डराते है कि आपके द्वारा अपने सिस्टम में पोर्न साइट देखी गयी है जिस पर आपके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी उक्त कार्यवाही से बचने हेतु उनसे धोखाधडी से धनऱाशि प्राप्त की जाती है। उक्त अपराध का कारित करने वाले व्यक्तियों द्वारा कॉल सेन्टर का संचालन कर दिल्ली व हरियाणा मैं बैठे अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर धोखाधडी की जा रही थी। मौके से पुलिस टीम को 03 लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन, 02 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण बरामद हुए।
उक्त अभियुक्तगणों से बरामद कॉल सेन्टर चलाने वाले संसाधनो को तकनीकि रुप से चैक किया गया तो उक्त संसाधनो में काफी मात्रा में कॉल सेन्टर संचालन व विदेशी नागरिको से धोखाधडी करने सम्बन्धी साक्ष्य प्राप्त होने पर अभियुक्तगण के विरुद्व थाना साइबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मौके पर जिन दो अभियुक्तो की मौजूदगी थी उनकी विरुद्व विवेचना में वैधानिक कार्यवाही की गयी है अन्य अभियुक्तगण जो फरार है उनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
पूछताछ में अभियुक्त तनिष्क वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी सैक्टर 40 रोहणी दिल्ली व गौतम बागोरिया पुत्र स्व0 मनोज कुमार निवासी दिचाऊ इन्कलेव हरिदास नगर दिल्ली, ने बताया कि वह उक्त फर्जी कॉल सेन्टर को अपने 03 अन्य साथियों के साथ देहरादून में संचालित करते थे। वे लोग यूएसए व कनाडा के लोगो को टारगेट करते है, उनके द्वारा लोगो से सम्पर्क कर स्वंय को माइक्रोसॉफ्ट एव एप्पल जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी का अधिकारी बताकर उनसे सम्पर्क कर उनके मोबाइल तथा कम्प्यूटर में एनिडेस्क, लाइट जैंसे एप्प डलवाकर उनके मोबाइल व कम्प्यूटर का ऐक्सेस प्राप्त कर पोर्न हर्ब देखने की बात कहकर उनसे उक्त को ठीक करने हेतु धोखाधडी कर धनराशि प्राप्त की जाती थी उक्त कार्य उनके द्वारा अपने अन्य साथियों जो चण्डीगढ व दिल्ली में उक्त कार्य को अंजाम देते है के साथ मिलकर किये जाने की बात स्वीकार की गयी चण्डीगढ पुलिस द्वारा उनके एक साथी नदीम को चण्डीगढ से गिरफ्तार किये जाने पर उनके द्वारा देहरादून छोडना बताया। उक्त के मिसड/ डाइल कॉलों में विदेशी नम्बरों का होना पाया गया, साथ ही कुछ लेपटॉपो पर अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से पैसो के लेने देने से सम्बन्धित विवरण प्राप्त हुए। मौके पर पुलिस टीम द्वारा सभी उपकरणो को सील करते हुए कॉल सेन्टर संचालित करने वाले सभी 05 अभियुक्तों के विरुद्व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।