नैनीताल-: एसटीएफ़ कुमाऊं की टीम ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के मुखानी थाने में एक मकान में अवैध रूप से संचालित हो रही एक नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त नकली शराब बनाने को रॉ मैटेरियल मुरादाबाद से लाया था।
देवभूमि को वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने की मुहिम में एसटीएफ़ द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही में एसटीएफ कुमायूँ टीम द्वारा आज थाना मुखानी क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर अवैध रूप से मकान के अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त विशाल मण्डल (42) पुत्र वीरेंद्र मंडल, निवासी बुधबाजार लालकुआं हाल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल को भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल रॉ मटेरियल व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ़ टीम को पिछले काफी समय से मुखानी क्षेत्र में नकली शराब बनाने की सूचना मिल रही थी जिसपर टीम ने गोपनीय तरीके से उक्त मकान का पता करते हुए आज आबकारी व मुखानी पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि टीम ने मकान के अन्दर से भारी मात्रा में बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। रिहायशी इलाके में स्थित मकान में गिरफ्तार युवक किराये पर रहकर पिछले 01 महीने से नकली शराब की फैक्ट्री चला रहा था। अभियुक्त द्वारा तैयार शराब को हल्द्वानी के रेस्टोरेंट व होटलों में सप्लाई किया जा रहा था। उसके द्वारा नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मटेरियल व उपकरण मुरादाबाद, उ0प्र0 से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे उसका भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी।
नकली शराब के सरगना विशाल मण्डल के खिलाफ थाना काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ व आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल टीम द्वारा आबकारी कार्यालय वनभूलपुरा , हल्द्वानी में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।एसटीएफ की इस कार्यवाही में मु0 आरक्षी महेन्द्र गिरि व मु0 आरक्षी किशोर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।