एसटीएफ ने एक किलो ज्यादा स्मैक के साथ दो अभियुक्त किए गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
08/17/2024
देहरादून:नशे के सौदागरों पर रोक लगाने हेतु एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में एसटीएफ की टीम लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगा रही है।
जिस क्रम में एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से दो नशा तस्करों 1. हरविंदर सिंह(उम्र45)पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज,2. जसंदीप सिंह(उम्र22) पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज, को 01 किलो 527 ग्राम स्मैक व 01अवैध 315 बोर तमंचा एवं 06 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा उक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आया था,जिसको आज नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे,उन्होंने ने आगे बताया कि उक्त अभियुक्तों ने अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम बताएं है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी,तस्करी के धन्धे में लिप्त अभियुक्तगण विगत 02 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहे थे ।
Comments
comment
date
latest news