News :
सीओ बने 3 उपनिरीक्षकों के कंधों पर कप्तान अजय ने सजाए सितारे एम्बेलिश मिसेज इंडिया की हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट में महिलाओं ने बताई अपनी ग्लोइंग स्किन के राज मरीजों को उन्नत ईलाज देने की दिशा में बढ़े कदम, दून मेडिकल कॉलेज में स्थापित हुआ ईसीएमओ छात्र जीवन मे नैतिक,चरित्र शिक्षा सहित संस्कार भी रहे जीवित: गणेश जोशी पिथौरागढ़ पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में लगाई रात्रि चौपाल युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ मजबूत दीवार बनाने को खुद कोतवाली प्रभारी दे रहे शिक्षा पिथौरागढ़ पुलिस ने नशा व साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में बढ़ सकती है ठंड, आज बारिश-बर्फबारी की संभावना; गिरेगा पारा दून आदर्श शहर की तरह होगा विकसित, सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले टले, नए सिरे से जारी होगी एसओपी, फिर से मांगे जाएंगे आवेदन

तीन राज्यो में वांछित कुख्यात लुटेरे को एसटीएफ़ ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

  • Share
तीन राज्यो में वांछित कुख्यात लुटेरे को एसटीएफ़ ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

06/02/2024


उधमसिंहनगर-:  उत्तराखंड एसटीएफ अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाही व प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधियो को उसके हर ठिकाने से बाहर निकालने व उसके घर मे घुसकर कार्यवाही करने के बाद आज देश के टॉप मोस्ट पुलिस बल में शामिल है,जिस क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ के नेटवर्क व टीम कितनी काबिल है यह एसटीएफ़ ने तब साबित कर दिया जब दो राज्यो में लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात वांछित लूटेरे ने उत्तराखंड में लूट की घटना को अंजाम दिया और लंबे समय से फरार होने के चलते एसटीएफ की हिट लिस्ट में चढ़ा। एसटीएफ ने अभियुक्त की धरपकड़ को अपनी मजबूत मैन्युअल पुलिसिंग का न सिर्फ लोहा मनवाया बल्कि अभियुक्त को ट्रेस करने के बाद उसकी गिरफ्तारी को दिल्ली में जाल बिछाए कल शनिवार को अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली,यूपी, उत्तराखंड में 38 लूट व हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज है।

 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में कई दर्जन लूट व हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में वांछित सागीर पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला हाजीपुर, कस्बा व थाना टांडा, जनपद रामपुर,उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड व यूपी पुलिस द्वारा 1 वर्ष से अलग-अलग जगह छापेमारी कर ढूंढा जा रहा था,किन्तु अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा था। लगातार फरार चल रहे कुख्यात लुटेरे के विषय में एसटीएफ को जानकारी हुई तो उनकी टीम द्वारा इसे चुनौती के तौर पर लेते हुए अभियुक्त के विषय मे हर जानकारी एकत्रित की। अभियुक्त के विषय में जानकारी जुटाने पर एसटीएफ को अभियुक्त के वर्तमान में दिल्ली के बाबूनगर मुस्तफाबाद, थाना तरवाल नगर क्षेत्र में छिपकर रहने की सूचना मिली। जिसपर एक टीम को दिल्ली के तरवाल नगर में भेजा गया।


एसटीएफ टीम द्वारा दिल्ली में डेरा डालकर अभियुक्त के विषय मे मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए कल शनिवार को अभियुक्त को बाबूनगर मुस्तफाबाद तरवाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी को उत्तराखंड व यूपी पुलिस लगातार कड़े प्रयास कर रही थी।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ प्रदेश के उधमसिंह नगर एवं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपए के ईनाम घोषित है। अभियुक्त एक हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ जनपद उधम सिंह नगर में 01, उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद व जनपद रामपुर के विभिन्न थानों में 30 एवं दिल्ली में 07 कुल 38 मामले लूट,चोरी व हत्या के प्रयास जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। 

अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कुंदरकी, थाना भोजपुर, थाना कटघर, थाना मैनाठेर तथा  दिल्ली के पुलिस स्टेशन उत्तम नगर, पुलिस स्टेशन मंडावली, पुलिस स्टेशन गाजीपुर,पुलिस स्टेशन साउथ रोहिणी, पुलिस स्टेशन सैदनगली में कई लूट व चोरी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया।
वहीं गत वर्ष 11 मार्च को अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर बाजपुर निवासी शेर मोहम्मद की मोटर साइकिल रोककर उसे डरा धमका कर 50,000 रूपये व मोबाईल, पर्स, दिन दहाड़े लूट कर फरार हो गए थे।इस मामले में लगातार फरार होने के चलते एसएसपी उधमसिंह नगर द्वारा अभियुक्त पर 25 हजार रुपये ईनाम घोषित किया था। गत वर्ष 27 मार्च को अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ उधमसिंहनगर की ही तरह  मुरादाबाद मे लकड़ी ठेकेदार अख्तर हुसैन को घर जाते समय जबरन रोक कर डरा धमकाकर 1 लाख70 हज़ार रुपये लूट लिए थे। यहां भी पुलिस द्वारा अभियुक्त द्वारा फरारी काटने के चलते 25 हज़ार रुपये ईनाम घोषित किया था।
Comments
comment
date
latest news
भूमि का सीमांकन व आख्या के नाम पर 15 हज़ार रिश्वत लेता राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

भूमि का सीमांकन व आख्या के नाम पर 15 हज़ार रिश्वत लेता राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार