News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

एसटीएफ ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

  • Share
एसटीएफ ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

10/07/2024


हरिद्वार:उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने हेतु एसटीएफ लगातार बड़े-बड़े ड्रग्स तस्करों पर कार्यवाही कर रही है।
जिस क्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
एसएसपी एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना  सिविल लाईन कोतवाली  रुड़की जनपद हरिद्वार क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए  रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 अभियुक्तों 1.शहजाद(उम्र35) पुत्र तासीन निवासी लक्सर हरिद्वार,
2. आजाद(उम्र20)पुत्र शकील निवासी लक्सर हरिद्वार,
3. रईस अहमद(उम्र51)पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बरेली,को मोटर साइकिल सहित 317 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त उक्त स्मैक को बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे,तस्कर शहजाद और आजद ने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था जिन्हें एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
अब तक एसटीएफ की टीम द्वारा 47 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 16 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये मूल्य की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस,10 लाख रूपये मूल् एक्सय का गांजा, 15 लाख रूपये मूल्य का डोडा पोस्त, 05 लाख 32 हजार रूपये मूल्य की अफीम एवं करीब 4.50 लाख रूपये मूल्य की एम0डी0 कुल लगभग 15 करोड़ रूपये मूल्य की ड्रग्स को बरामद करने में सफलता पायी है।
Comments
comment
date
latest news
गौचर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने एसपी चमोली सर्वेश पंवार स्वयं पहुँचे ग्राउंड जीरो पर

गौचर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने एसपी चमोली सर्वेश पंवार स्वयं पहुँचे ग्राउंड जीरो पर