पौड़ी:आज शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में एसएसपी
लोकेश्वर सिंह द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।उनके द्वारा उक्त गोष्ठी में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसएसपी पौड़ी द्वारा उक्त मासिक गोष्ठी में सर्वप्रथम सभी
कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को स्वंय सुने और उसके निस्तारण के भरसक प्रयास किये जायें तथा समस्या के निराकरण के बाद पीड़ित से फीडबैक अवश्य लिया जाय व थाना प्रभारी जनता की अपेक्षाओं के अनुसार कार्य करने का प्रयास करें।इसी के साथ उनके द्वारा सोशल मीडिया एवं मॉनिटरिंग सैल को जनपद में सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर अग्रिम सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रखने एवं उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने कड़े निर्देश जारी किये गये।साथ ही उनके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला मंगल दल के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित करें। इसी के साथ सभी थाना प्रभारी ज्वैलर्स शॉप व फाइनेन्स कम्पनी के ऑफिसों का डाटा थाने में अपड़ेट करें व उनमें लगे सुरक्षा उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म आदि को प्रतिदिन चैक करेंगे। इन प्रतिठानों को उपनिरक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा प्रतिदिवस चैक किया जाए व साथ ही अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पशुओं को बाजारों व सड़कों में आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध ‘गो वंश संरक्षण अधिनियम-2015’ के तहत चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त सक्रिय अपराधियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध गुण्डा एवं गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी के साथ पुलिस मुख्यालय स्तर से ईनामी व वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ईनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रतिशत बढ़ाने और अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित अवैध सम्पत्तियों का शीघ्र चिन्हीकरण कर अधिग्रहण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।न्यायालयों द्वारा जारी एनबी डब्ल्यू की तामीली व न्यायालय में गवाही का स्तर सन्तोषजनक नहीं है, सभी थाना प्रभारी प्रत्येक दिवस कोर्ट पैरोकारों के कार्यों की समीक्षा आवश्यक रूप से कर एनबीडब्ल्यू की शत-प्रतिशत तामीली व गवाही अवश्य रूप से करायेंगे। विवेचकों द्वारा सम्पादित की जा रही विवेचनाओं में प्रेषित किये जाने वाले आरोप पत्र व अन्तिम रिपोर्ट व पत्रावलियाँ समय से क्षेत्राधिकारी कार्यालयों एवं अभियोजन कार्यालय के माध्यम से सम्बन्धित न्यायालयों में समय से नहीं भेजी जा रही हैं, आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट मय पत्रावली समय से सम्बन्धित न्यायालयों को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सीएम हेल्पलाइन-1905 से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की गयी कार्यवाही से जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तब तक उनकी शिकायतों को क्लोज न करने, थाना प्रभारी शिकायतकर्ता से वार्ता कर,फीड बैक लेने के पश्चात ही शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 के तहत युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने व लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।ड्यूटी के दौरान माह अगस्त में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 33 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, सहायक अभियोजन अधिकारी मोनार्थ रावत, सहायक अभियोजन अधिकारी वर्षा सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।