पौड़ी:एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन पौड़ी में दिसंबर 2025 की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर जनपद की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं पुलिसिंग की गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की।
उक्त बैठक में बीते माह के अपराधों, गिरफ्तारी की स्थिति, यातायात व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा उन्मूलन, बीट पुलिसिंग तथा लंबित वारंटों की तामिली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण,त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजग, सक्रिय और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उनके द्वारा थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग, सघन गश्त एवं सत्यापन अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
इसी के साथ संवेदनशील इलाकों में दिन-रात निगरानी, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच तथा नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने निर्देश दिए कि इन अभियानों को निरंतर, समन्वित और प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
सभी थाना प्रभारियों को आगामी सात दिनों के भीतर विशेष अभियान चलाकर बैंक, ज्वैलरी शॉप, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। जिन स्थानों पर कैमरे नहीं हैं, वहां प्रतिष्ठान स्वामियों को जागरूक कर कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता कार्यक्रमों को औपचारिकता तक सीमित न रखते हुए आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया जाए। साइबर अपराध, महिला-बाल सुरक्षा, नशा उन्मूलन, यातायात नियमों एवं आपात सेवाओं की जानकारी सरल भाषा में दी जाए।
इसी के साथ दिसंबर माह में सराहनीय कार्य करने वाले 20 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एसएसपी पौड़ी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा, सीएफओ राजेंद्र खाती,अभियोजन अधिकारी राजीव डोभाल सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।