News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

एसएसपी नैनीताल ने वाहन चोरियों का किया खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
एसएसपी नैनीताल ने वाहन चोरियों का किया खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/26/2025


नैनीताल:जनपद पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जनपद में हुई वाहन चोरियों का खुलासा किया है।
जानकारी हो कि कोतवाली मल्लीताल में पूर्व में हुए वाहन चोरियो की शिकायत में वादीगण भूपेन्द्र सिह अधिकारी निवासी रूकुट कम्पाउण्ड मल्लीताल नैनीताल, फैजान पुत्र अब्दुल निवासी जुबली हॉल थाना मल्लीताल जनपद नैनीताल,दीपांशु पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी जसपुर थाना जसपुर ऊधम सिह नगर हाल निवासी गवर्मेन्ट पॉलीटेक्निक नैनीताल, मुकेश पाण्डेय पुत्र गिरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी खुर्पाताल कोतवाली मल्लीताल जनपद नैनीताल की शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
उक्त चोरियों के जल्द से जल्द खुलासे हेतु पुलिस कप्तान 
प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध एवमं यातायात नैनीताल डॉ० जगदीश चन्द्र को विशेष टीम गठित की गई।
जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल प्रमोद साह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल हेम चन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप-निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। 
पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया जिसमें कुछ संदिग्ध लोग चोरी के वाहनो को ले जाते हुए दिख रहे थे, जिसके पश्चात संदिग्धो की शिनाख्त व माल मुकदमाती की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर कल रविवार को मुखबिर की सूचना पर मंगोली क्षेत्र से 02 (दो) अभियुक्तो 1.दीपक सिंह बिष्ट(उम्र24) पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी ग्राम घूग्धू खाम तहसील व जिला नैनीताल उम्र,
2.आकाश(उम्र20) पुत्र रुप राम सिंह निवासी खुशाल पुर नियर गुरुद्वारा बन्नाखेडा थाना बाजपुर उधमसिंह नगर,
को थाना क्षेत्र के रूकुट कम्पाउण्ड से माह अप्रैल में चोरी हुई अपाचे मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 
दोनो अभियुक्तो से सख्ती से अन्य चोरी हुई मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत के अतिरिक्त हल्द्वानी बाजपुर रामनगर आदि क्षेत्रो से भी मोटर साईकिले चोरी करने की बात स्वीकारी तथा उन चोरी की 08 मोटर साईकिलो को मंगोली क्षेत्र में ही नलनी के पास जंगल में छिपाई होने की बात कहते हुए बरामद करने की बात कही जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तो की निशानदेही पर नलनी के पास सडक से करीब 100 मीटर अन्दर जंगल से चोरी की 08 अन्य मोटर साईकिले बरामदगी की गयी। अभियुक्तगणो द्वारा उक्त मोटरसाइकिलों को मल्लीताल,हल्द्वानी रामनगर, बाजपुर आदि क्षेत्रो से चोरी करना बताया।
Comments
comment
date
latest news
बरसात के दृष्टिगत आपदा उपकरण सहित 24*7 तैयार रहने को कप्तान लोकेश्वर ने पुलिस टीम को दिए आदेश

बरसात के दृष्टिगत आपदा उपकरण सहित 24*7 तैयार रहने को कप्तान लोकेश्वर ने पुलिस टीम को दिए आदेश