News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

एसएसपी नैनीताल ने वाहन चोरियों का किया खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
एसएसपी नैनीताल ने वाहन चोरियों का किया खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/26/2025


नैनीताल:जनपद पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जनपद में हुई वाहन चोरियों का खुलासा किया है।
जानकारी हो कि कोतवाली मल्लीताल में पूर्व में हुए वाहन चोरियो की शिकायत में वादीगण भूपेन्द्र सिह अधिकारी निवासी रूकुट कम्पाउण्ड मल्लीताल नैनीताल, फैजान पुत्र अब्दुल निवासी जुबली हॉल थाना मल्लीताल जनपद नैनीताल,दीपांशु पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी जसपुर थाना जसपुर ऊधम सिह नगर हाल निवासी गवर्मेन्ट पॉलीटेक्निक नैनीताल, मुकेश पाण्डेय पुत्र गिरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी खुर्पाताल कोतवाली मल्लीताल जनपद नैनीताल की शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
उक्त चोरियों के जल्द से जल्द खुलासे हेतु पुलिस कप्तान 
प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध एवमं यातायात नैनीताल डॉ० जगदीश चन्द्र को विशेष टीम गठित की गई।
जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल प्रमोद साह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल हेम चन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप-निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। 
पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया जिसमें कुछ संदिग्ध लोग चोरी के वाहनो को ले जाते हुए दिख रहे थे, जिसके पश्चात संदिग्धो की शिनाख्त व माल मुकदमाती की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर कल रविवार को मुखबिर की सूचना पर मंगोली क्षेत्र से 02 (दो) अभियुक्तो 1.दीपक सिंह बिष्ट(उम्र24) पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी ग्राम घूग्धू खाम तहसील व जिला नैनीताल उम्र,
2.आकाश(उम्र20) पुत्र रुप राम सिंह निवासी खुशाल पुर नियर गुरुद्वारा बन्नाखेडा थाना बाजपुर उधमसिंह नगर,
को थाना क्षेत्र के रूकुट कम्पाउण्ड से माह अप्रैल में चोरी हुई अपाचे मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 
दोनो अभियुक्तो से सख्ती से अन्य चोरी हुई मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत के अतिरिक्त हल्द्वानी बाजपुर रामनगर आदि क्षेत्रो से भी मोटर साईकिले चोरी करने की बात स्वीकारी तथा उन चोरी की 08 मोटर साईकिलो को मंगोली क्षेत्र में ही नलनी के पास जंगल में छिपाई होने की बात कहते हुए बरामद करने की बात कही जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तो की निशानदेही पर नलनी के पास सडक से करीब 100 मीटर अन्दर जंगल से चोरी की 08 अन्य मोटर साईकिले बरामदगी की गयी। अभियुक्तगणो द्वारा उक्त मोटरसाइकिलों को मल्लीताल,हल्द्वानी रामनगर, बाजपुर आदि क्षेत्रो से चोरी करना बताया।
Comments
comment
date
latest news
खुलासा: लूट के इरादे से की युवक की हत्या,गिरफ्तार

खुलासा: लूट के इरादे से की युवक की हत्या,गिरफ्तार