News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

एस.पी.उत्तरकाशी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन

  • Share
एस.पी.उत्तरकाशी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन

shikhrokiawaaz.com

09/03/2025


उत्तरकाशी:आज बुधवार को जनपद की पुलिस कप्तान सरिता डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी ली गयी।
उक्त बैठक में उनके द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्याओं को सुना गया।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा सभी सीओ व प्रभारियों को मानसून सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करने को कहा इसके साथ उन्होंने कहा कि बरसात का सीजन समाप्ति की ओर है, अगले कुछ दिन बारिश के अलर्ट को देखते हुये सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही उनके द्वारा सीसीटीएनएस व अन्य ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारी/कर्मियों को पोर्टल के संचालन व अपडेट रखने के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये,सभी कर्मियों को अपने-अपने बीट में नियमित भ्रमण व निगरानी रखने, अपराध नियंत्रण व कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी हिदायतों के साथ-साथ लपरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
बरसात के सीजन के बाद चारधाम यात्रा में पुनः श्रद्धालुओं के आवागमन बढने के दृष्टिगत सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश व सावधानियां बताई गयी,अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी देश व राज्यों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्र, समन, वारण्ट आदि के त्वरित निस्तारण के साथ अवैध नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसने तथा नशा उन्मूलन, साइबर, महिला व अन्य अपराधों के प्रति जनजागरुकता बढाने के निर्देश दिये गये।
एसपी सरिता डोबाल द्वारा आपदा सीजन विशेषकर हर्षिल,धराली आपदा के दौरान विपरीत परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी अधिकारी व कर्मियों का हौसला-अफजाई करते हुये आपदा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना हर्षिल 02 , कोतवाली मनेरी से 01 पुलिस कर्मी सहित 06 पुलिस कर्मियों अ0उ0नि0सुनील तोमर,कानि0सुरेन्द्र सिंह रावत,दिनेश तोमर,सुनील मैठाणी,नीरज रावत,दीपक चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
उक्त गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अरुण गौड व डीजीसी प्रवीन सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियन, महिला अपराधों सहित अन्य प्रकरणों में विवेचनाओं में सुधार व पारदर्शिता लाने के साथ साक्ष्य संकलन के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गयी।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, प्रभारी एसओजी प्रमोद उनियाल, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार,व सभी थाना-कोतवाली व शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया व पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, यमुना वैली के थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष हर्षिल तथा समस्त उपनिरीक्षकों द्वारा गोष्ठी में वर्चुअल रुप से प्रतिभाग किया गया।
Comments
comment
date
latest news
पुलिस ने जी आई सी स्कूल के बच्चो को नशा, साईबर व यातायात नियमों के प्रति किया सचेत

पुलिस ने जी आई सी स्कूल के बच्चो को नशा, साईबर व यातायात नियमों के प्रति किया सचेत