उत्तरकाशी: हर्षिल, धराली में आयी दैवीय आपदा के तुरंत बाद से ही पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना व प्रशासन की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा रेस्क्यू कार्यों को लगातार लीड किया जा रहा है, राहत एवं बचाव कार्यों के पल-पल की अपडेट पर नजर रखी जा रही है।
आज एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस अधीक्षक पीके राय एवं पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के साथ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध तथा भू-स्खलन प्रभावी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विभिन्न निमार्णधीन साइट तथा डेजर जोन में तैनात पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 के अधिकारी/ कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेटिंग के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये साथ ही डेंजर जोन पर तैनात कर्मियों को सावधानी बरतते हुये डेंजर जोन पर लोगों को अनावश्यक आवगमन न करने देने की हिदायत दी गयी। भू-स्खलन प्रभावी जोन पर आवगमन हेतु तैयार किये गये वैकल्पिक मार्गों से लोगों को सकुशल व सुरक्षित पास करवाने के सम्बन्ध में भी जरुरी निर्देश दिये गये।