मंगलौर: आज रविवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल द्वारा थाना कोतवाली मंगलौर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण में थाना कार्यालय, सरकारी संपत्ति का रखरखाव, थाना मालखाना, महिला डेस्क, थाना परिसर की साफ सफाई, आदि अनेक पहलू का निरीक्षण किया गया।
इससे अतिरिक्त सीईआईआर पोर्टल से बरामद 15 मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार द्वारा संबंधित व्यक्तियों के सुपुर्द किया किए गए।
मोबाइल फोन मिलाने पर सभी व्यक्तियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।