सोनप्रयाग में यात्रा व्यवस्थाओं का एसपी रुद्रप्रयाग ने लिया जायजा

shikhrokiawaaz.com
05/19/2025
रुद्रप्रयाग:जनपद में चल रही केदारनाथ धाम यात्रा का आज सोमवार को पुलिस कप्तान अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सहित ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही उनके द्वारा सोनप्रयाग पार्किंग से शटल सेवा हेतु लगने वाली लाइन व्यवस्था प्रबन्धन हेतु पुलिस बल लगाये जाने, आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा पूछी जाने वाली बुनियादी जानकारी श्रद्धालुओं को बताये जाने के निर्देश दिये गये।
श्रद्धालुओं का सुचारू ढंग से आवागमन हो इस हेतु चौकी गौरीकुण्ड सहित पैदल यात्रा रूट की चौकियों से आवश्यक समन्वय बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत व उपनिरीक्षक वन्दना अग्रवाल सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहे।
Comments
comment
date
latest news