रुद्रप्रयाग:पुलिस कप्तान अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने आज बुधवार को थाना अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया। थाना बैरक, कार्यालय आवासीय परिसर भोजनालय इत्यादि का जायजा लिया गया।
उनके द्वारा पुलिस कार्मिकों की बैरकों का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को इन बैरकों को स्मार्ट बैरक के तौर पर चयनित करते हुए इनके सौन्दर्यीकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई सहित थाना अभिलेखों को अद्यावधिक रखे जाने के निर्देश दिये गये। थाने से सम्बन्धित अतिरिक्त आवश्यकताओं का मांग पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
एसपी कोंडे द्वारा थाने पर उपस्थित कार्मिकों से संवाद स्थापित कर आगामी दिवसों में होने वाले होली पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गत दिवस पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा थाने पर सीएलजी गोष्ठी ली गयी है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने, लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने, बीट पुलिसिंग सहित अपराध अनावरण व अपराध नियंत्रण में प्रभावी पुलिसिंग करने के निर्देश दिये गये।