देहरादून-: कल सोमवार से ही राजधानी देहरादून में हो रही भारी बारिश के क्रम में आज मंगलवार को राजधानी देहरादून के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के चलते हर तरफ तबाही व भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आई। अतिवृष्टि के चलते जहां कई संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ तो वहीं कई क्षेत्र के रास्ते टूट गए व एक क्षेत्र का दूसरे क्षेत्र से संपर्क टूट गया है।
कल देर रात से ही रही अतिवृष्टि के चलते पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएं परिसर में फंस गए। छात्रों के फंसे होने की सूचना पर फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से एक रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुँची जहां रेस्क्यू टीम द्वारा तुरंत रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुए सकुशलता व सूझबूझ से सभी 200 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित
स्थान पर पहुंचाया। एसडीआरएफ द्वारा इस बीच घायल हुए एक छात्र को सकुशल फर्स्ट एड देकर सहारा देकर सुरक्षित बाहर निकल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।