देहरादून-: उत्तराखंड कल रविवार को 25 बरस का पूरा हो गया है और उत्तराखंड सरकार द्वारा 1 नवंबर से 11 नवंबर तक राज्य में अलग-अलग विभागों व अलग अलग कार्यक्रमो के माध्यमो से आम जनता को प्रदेश की रजत जयंती में भागीदार बनाया गया था। जिस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 8 नवंबर को राजधानी दून की कचहरी स्थित शहीद स्मारक में राज्य आन्दोलनकारियों व बलिदानी हुई राज्य आन्दोलनकारियो के परिजनों से मुलाकात की थी व उन्हें उनके उत्तराखंड के स्थापना में अतुलनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया था। वहीं रजत जयंती के उपलक्ष्य में सभी आन्दोलनकारियो को सीएम द्वारापेंशन में वृद्धि की सौगात भी दी गयी थी।
8 नवंबर के उक्त कार्यक्रम में एक राज्य आन्दोलनकारी महिला वर्तमान में अस्पताल में भर्ती होने के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाई थी। जिसके चलते उक्त अस्वस्थ राज्य आन्दोलनकारी के परिजन द्वारा आज एसडीएम सदर हर गिरी से मुलाकात कर अस्वस्थ आन्दोलनकारी की एसडीएम से फ़ोन पर बातचीत करवाई। एसडीएम द्वारा राज्य महिला आन्दोलनकारी का हाल- चाल जाना व जल्द ही उनसे मुलाकात करने घर आने का आश्वासन दिया व सहज व खुश अंदाज में साथ मे चाय पीने की बात कही।